*बिंग ब्रेकिंग न्यूज़ बहोरीबंद*
आज दिनांक 11 11 2020 को लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर की टीम के द्वारा बहोरीबंद जिला कटनी में आवेदक लट्टी लाल रैदास प्रधान अध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला कुंभरवाड़ा की शिकायत पर आरोपी सतीश कुमार मंडल पता सहायक ग्रेड 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ा मरदानगड को ₹6000 की राशि लेते हुए रंगे हाथों बस स्टैंड बहोरीबंद में पकड़ा गया आवेदक से जीपीएफ की राशि का पार्ट फाइनल निकलवाने के एवज में ₹6000 की रिश्वत की मांग की गई थी दल में निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक कमल उइके आरक्षक जावेद अतुल विजय बिष्ट एवं जीत सिंह शामिल थे