स्लीमनाबाद (जिला कटनी)
आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 5 जून के दिन दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है इसी कड़ी के तहत आज थाना स्लीमनाबाद परिसर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में पर्यावरण दिवस के इस पावन अवसर पर थाना स्लीमनाबाद परिसर मे थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह और पुलिस स्टाफ द्वारा बृक्षारोपण किया गया एवं थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह द्वारा अपने समस्त थाना स्टाफ सहित क्षेत्र की समस्त जनता से पर्यावरण को सहेजने की अपील की तथा सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने एवम उसकी रक्षा करने हेतु जागरूकता संदेश दिया गया उन्होंने बताया कि यदि भविष्य में हमे या फिर मानव जीवन को एक बेहतर जीवन व्यतीत करना है तो हमे मिलकर पर्यावरण की रक्षा करनी होगी और हर एक व्यक्ति को इस बारिश में एक पौधा लगाने का संकल्प लेना होगा । आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती. ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
संदीप मौर्य की खास रिपोर्ट