145 अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें कृषि विभाग द्वारा नही मिल पा रही किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज




अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें कृषि विभाग द्वारा नही मिल पा रही किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज


बहोरीबंद( जिला कटनी) संवाददाता मनोज तिवारी 

अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें शासन द्वारा कितनी भी योजनाएं किसानों के नाम पर बनाने का दावा किया जा रहा हो किंतु अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें आज भी साफ नजर आती हैं कटनी जिले के किसानों में चिंता व्याप्त है कि मानसून आने का समय हो गया किंतु कृषि विभाग द्वारा बुवाई  के लिए धान बीज का अभी तक अता पता नहीं है विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने पर कभी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता धान बीज कृषि विभाग से कब प्राप्त होगा या प्राप्त हो भी पाएगा या नहीं इस बात की चिंता कटनी जिले के किसानों को सता रही है चिंता का इसलिए है कि समय रहते बीज प्राप्त ना होने पर रोपा की बोनी पर विलंब हो जाएगा और समय पर रोपा नहीं लग सकेगा जिससे उपज की हानि होगी चिंता यह भी है कि उन्नत बीज के नाम पर कृषि विभाग द्वारा घटिया बीज कंपनियों से अनुबंध  कर किया जाता है जिसका खामियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ता है जैसा की अभी ग्रीष्मकालीन फसलों पर उन्नतशील उड़द के बीज के नाम पर घटिया पीला मैजिक रोगी बीज किसानों को कृषि विभाग द्वारा दिया गया और भोलेभाले किसानों ने इसी बीज को अपने खेतो में बोया भी और आज किसान उस गुणवत्ताविहीन बीज का खामियाजा भी भुगत रहे हैं शासन प्रशासन किसानों की गुहार सुनकर भी हुए नुकसान का मूल्यांकन करने नहीं जा रहे है जिससे ग्रीष्मकालीन फसल लेने वाले किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा सकती हैं कृषि विभाग के उपसंचालक ए के राठौड़  जिला कटनी से संपर्क करने पर पता चला कि महोदय जी शासन से प्राप्त होने वाले निर्देशों की प्रतीक्षा पर है उसके बाद धान बीज खरीदने ना खरीदने पर पर विचार करेंगे जहां एक और भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय को दोगुना करने पर कृत संकल्पित है वहीं शासन पर बैठे शासन तंत्र द्वारा किसानों को चूना लगाने पर कोई कसर नही थोड़ी जा रही है ऐसे में किसान जाए तो जाए कहा और करे तो क्या करे

*मनोज तिवारी की खास रिपोर्ट*

Badi Khabar