146 स्लीमनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5000 का फरार आरोपी गिरप्तार




स्लीमनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5000 का फरार आरोपी गिरप्तार

संवाददाता संदीप मौर्य 
बिगत वर्ष कटनी जिले के  थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम तेवरी के छपरा वीरान हार में सुरेश चौधरी के खेत में दिनांक 25.02 .2020 को बहोरीबंद एस.डी.एम. रोहित सिसोनिया के द्वारा अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को पकड़ा गया था जिसके हरे पौधों का कुल  वजन 17220 क्विंटल पाया गया था जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुरेश चौधरी निवासी ग्राम तेवरी थाना स्लीमनाबाद और उसके सहयोगी भैरव लाल जाट निवासी खजीना थाना बड़लियास जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) के विरुद्ध अपराध क्रमांक 77/20 एन डी पी एस एक्ट की धारा 8 18 19 पर मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया था उक्त प्रकरण में प्रथम आरोपी सुरेश चौधरी निवासी तेवरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया गया था किंतु द्वितीय आरोपी भैरव लाल जाट निवासी खजीना थाना बडलियास अपराध की दिनांक से फरार था जिस की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कई जगह पतासाजी की गई किंतु वह पकड़ में नहीं आया था उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के द्वारा 5000 का इनाम भी घोषित किया गया था पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला कटनी मयंक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एस.डी.ओ.पी. स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह उप निरीक्षक संत कुमार यादव सहायक उप निरीक्षक विजय गिरी ,प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा ,कोदुलाल लाल पटेल ,  मनीषा असैया, आर दुर्गेश विश्वकर्मा, सोने सिंह, ब्रजेश सिंह  की एक टीम गठित कर आरोपी भैरव लाल जाट को ग्राम खजीना थाना बाड़लियास (राजस्थान) से गिरफ्तार कर कटनी लाया गया और आरोपी भैरव लाल जाट को 11-6-2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया  गया उक्त प्रकरण की को सफल बनाने में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कटनी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई

Badi Khabar