147 हेलवेज कंस्ट्रशन कम्पनी के अधूरे पडे निर्माण कार्य से जनता परेशान


हेलवेज कंस्ट्रशन कम्पनी के अधूरे पडे निर्माण कार्य से जनता परेशान 

संवाददाता संदीप मौर्य की रिपोर्ट

कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के ग्राम कुआ से स्लीमनाबाद तक सड़क निमार्ण का कार्य चालू है जिसमें उक्त निमार्ण कार्य हिलवेज कंशट्रक्सन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा संडक निमार्ण में आने वाले ग्रामो के बीच खुदाई कर सड़क निमार्ण तो करा दिया गया किन्तु बस्तीयो के बीच ना तो सडक के दोनो किनारो पर नालियो का निमार्ण किया गया और ना ही और ना ही सडक के किनारे पडे कंक्ररीट के ढेरो का ना ही उठाया गया जिसके कारण लोगो को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है हम आप को बता दे कि ग्राम पंचायत पडवार में बरसात से पहले ही बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया है। क्योकि निमार्ण कम्पनी के द्वारा पानी निकासी का कोई विकल्प नही रखा गया है इस कारण राखी, जुजावल पडवार एव स्लीमनाबाद ग्राम के रहने वाले लोगो के घरों में  देर रात हुई बारिश के चलते एक फिट गंदा पानी घरों में घुस गया जिसके कारण न केवल परेशानी लोगों को उठानी पड़ी बल्कि सामान भी खराब हो गया।इसके अलावा घर में बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को रात बैठकर गुजारनी पड़ी है ।ग्रामीणो ने निमार्ण कार्य में लगी कम्पनी एव पी डब्लयू डी के आधिकारियो पर आरोप लगाते हुए बताया कि निमार्ण का कार्य केवल कागजों में कम्पनी एव अधिकारियो तक  सीमित है जमीनी स्तर पर किसी तरह का कोई समस्याओं का हल देखने को नहीं आ रहा है ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि अभी मानसून भी नहीं आया है और हालात इतने खराब है इस बार बारिश में न जाने किन हालातों से दर्जनों परिवारों को इस परेशानी से रू-ब-रू होना पड़ेगा। जब इसी विषय पर पी डब्लू डी इस दी ओ आर के बत्रा के द्वारा बताया गया कि पूर्व में सड़क किनारे नालियों का बजट स्टीमेट में नही था किंतु लोगो की समस्यों को देखते हुए उच्च अधिकारियों के पास ग्रामीण क्षेत्रो में पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों किनारों पर नाली निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है जैसे ही स्वीकृति मिलती है  नालियों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

संदीप मौर्य की खास रिपोर्ट

Badi Khabar