149 ढीमरखेड़ा में बस स्टैंड व अन्य व्यवस्थाओ की समस्या को लेकर बजरंग दल आया सामने


ढीमरखेड़ा में बस स्टैंड  व अन्य व्यवस्थाओ की समस्या को लेकर बजरंग दल आया सामने



ग्राम ढीमरखेड़ा में प्रसासन द्वारा बस स्टैंड का निर्माण कार्य कुछ वर्षो पूर्व कराया गया था परन्तु आज दिनांक तक न ही बस स्टैंड प्रारम्भ किया गया और न ही किसी प्रकार का रख रखाव किया जा रहा है जिनके कारण कुछ असमाजिक तत्वो द्वारा आपत्ति जनक कार्य किया ज रहा है और इसके साथ ही भवन को नुकसान पहुँचाया जा रहा है बस स्टैड का सुचारू रूप से संचालन न होने से बस संचालको द्वारा गलत तरीके से बसो को  थाने के सामने सड़क पर खाड़ी कर दी जाती है जिससे आये दिन दुर्घटनाये होने की संभवना एवं जाम की स्थिति बनी रहती है और इसका खमियाजा जनमानस को उठाना पडता है चूंकि शासन द्वारा बनाया गया जनपद कार्यालय, अस्पताल, जन शिक्षा केन्द्र, लोक सेवा केंद्र जैसे सभी शासकीय कार्यालय के करीब है जिससे दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रो से आये आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पडता है। 
 इस जनहितार्थ के कार्य को ध्यान में रखते हुए बजरंग दल ढीमरखेड़ा प्रखड अध्यक्ष पंकज तिवारी एव प्रखड संयोजक रोहित कोरी ने शासन से माग की है कि जल्द से जल्द बस स्टैंड का कार्य पूर्ण कराया जाए एव साथ ही बस स्टैड को सुचारू रूप से चालू किया जाये जिससे तहसील क्षेत्र में दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को सुविधा हो और साथ ही थाने के सामने होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

संवाददाता संदीप मौर्य की खास रिर्पोट

Badi Khabar