-किसानों की मुरझाई फसले ओर गर्मी उमस से परेशान है लोग ,जिले में लंबे समय से बारिश नही हुई इसी के चलते सेंधवा में निकली जिंदा आदमी की शवयात्रा, बारिश की लंबी खेंच के चलते टोने टोटके के जरिये इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कवायद में जुटे लोग,शहर के पुराने बस स्टैंड से शहर के मुख्य मार्गो पर निकाली जिंदा मुर्दे की शवयात्रा, बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग,ढोल नगाड़ों के साथ निकाली यात्रा,जिस रास्ते से निकली ऐसी शवयात्रा लोग देखकर हो गए हैरान,तो कुछ लोगो के लिए ये कोतुहल का विषय बना
जिले में लंबे समय से बारिश की राह ताक रहे लोगों ने कुछ समय पहले हुई बारिश के चलते अपने खेतों में फसलों/बीजो की बुवाई कर दी थी जो बारिश के अभाव में नष्ट होने की कगार पर है ,वही गर्मी और उमस से हाला कान लोग बारिश के इंतजार में इंद्र देव को प्रसन्न करने के प्रयास में जुट गए हैं, इसी के सिलसिले मे किवदंती के अनुसार पुरानी मान्यता के चलते जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा को शहर के मुख्य मार्गों पर निकाला गया, ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई यात्रा के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं, आज निकाली इस जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा के तत्काल बाद सेंधवा शहर में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई जिससे यह माना जा रहा है कि इस तरह के टोटके करने से वाकई में इंद्र देव प्रसन्न होते है
अरविंद कुशवाह बड़वानी