151 कटनी जिले के थाना स्लीमनाबाद अन्तर्गत मटवारा रेल्वे फाटक पर घेराबंदी कर पुलिस ने पकडी अवैध देशी शराब




कटनी जिले के थाना स्लीमनाबाद अन्तर्गत मटवारा रेल्वे फाटक पर घेराबंदी कर पुलिस ने पकडी अवैध देशी शराब

रात 12 बजे पुलिस ने की थी घेराबंदी अवैध शराब की कुल कीमत 3 लाख रूपये बताई जा रही है।

अवैध शराब बल्लन तिवारी नामक युवक की बाताई जा रही है जो पूर्व में हुए डी. डी. काण्ड का मास्टर माईड भी रहा है

कटनी जिले में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से शराब का कारोबार फल-फूल रहा है ऐसा नही की प्रसाशन कार्यवाही नही कर रहा एक तरफ प्रसाशन कार्यवाही करने में लगा है वही दूसरी तरफ ऐसे धन्धो से जुडे कारोबारिया के हौसले बुलन्द है ऐसे ही अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने स्लीमनाबाद पुलिस को रविवार रात में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है स्लीमनाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्लीमनाबाद अन्तर्गत मटवारा फाटक पर रात के करीब 12ः00 बजे घेराबंदी करते हुए बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग के मारुति वैन को रोका तो मारूती वेन चालक कुशल सिंह गाड़ी रोक कर भाग खडा हुआ । पुलिस ने मारुति वैन में बैठे दूसरे शख्स अरुण पिता भगवत जायसवाल को दबोचने में कामयाब रही और पूछताछ करने पर शराब बेचने के संबंधित दस्तावेज मांगे गए जो दिखाने में असफल रहा जिस पर पुलिस ने मारुति वैन से 48 पेटी देसी प्लेन शराब एवं 10 पेटी लाल मसाला शराब को जप्त कर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा शराब बल्लन तिवारी द्वारा मंगाया जाना बताया गया उसके बताए गए पते अनुसार अखडार, जिला उमरिया से शराब लाना बताया गया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी अरुण जायसवाल के बताए ठिकाने अखडार जिला उमरिया पर दबिश देकर पतासजी की गई तो उक्त शराब बल्लन तिवारी के लिए ठेकेदार संतोष जायसवाल के कहने पर भेजना बताया गया। स्लीमनाबाद पुलिस ने उक्त स्थल से आरोपी अरुण जायसवाल रोहित गुप्ता मनोज सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को ही न्यायालय में पेश किया गया थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त शराब कारोबार में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य की पतासाजी की जा रही है जिसमें बल्लन तिवारी भी शामिल है कुल 58 पेटी शराब में 2900 पाव है जिसकी कुल कीमत 300000 है साथ ही एक मारुति वैन भी जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग 300000 है और साथ ही दो मोबाइल कीमत 20000 के आसपास जब्त किया गया है पूरे इस अभियान में एसडीओपी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी, विजयराघवगढ़ एसपी शिखा सोनी, बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, उप निरीक्षक संतराम यादव, मंजू पटेल, सहायक उप निरीक्षक विजय शंकर गिरी, अनुराग पाठक, प्रदीप जाटव, कप्तान सिंह ,महेंद्र यादव, आरक्षक सोने सिंह, ब्रजेश सिंह, राजा साहू की उपस्थिति रही।

संदीप मौर्य की खास रिपोर्ट

Badi Khabar