आज दिनांक 28 7 .21 को लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा पटवारी शैलेंद्र हरिनखेडे को ₹10000 रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय बालाघाट में रंगे हाथों पकड़ा गया प्रार्थी अभय मैशराम निवासी जबलपुर से foti एवं नामांतरण के कार्य के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी दल मै निरीक्षक स्वप्निल दास ,निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले ,राजेश कोरिया आरक्षक अतुल श्रीवास्तव जोवेद खान विजय बिष्ट एवं आरक्षक चालक राकेश विश्वकर्मा शामिल है