पढ़ें पूरी खबर
पन्ना म.प्र. सिराज अली
देश और दुनिया में पन्ना का नाम जाना जाता हैं । वह भी हीरो के लिए विख्यात है । यहाँ हीरे कि बड़ी बड़ी खदानें है जहाँ लोग हीरे कि खदान लगाने देश के कौने कौने से आते है । और अपनी किस्मत चमकाते है । एक फिल्म का गाना है। पन्ना कि तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाये चाहे मेरी जाँन जाये चाहे मेरा दिल जाये । हर व्यक्ति की तमन्ना रहती है कि हीरा उसे मिल जाए आज पन्ना के जरुआपुर ग्राम में एक किसान ने निजी भूमि में हीरे कि खदान लगाई और उसे हीरा मिला ।अशोक मजूमदार को निजी भूमि पर 6 कैरेट 47 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख से ऊपर बताई जा रही है हीरा पाकर मजदूर बहुत खुश है। उसका कहना है कि कई दिनों की मेहनत के बाद आज हीरा मिला है बहुत खुशी हो रही है।
बाइट प्रकाश मजूमदार हीरा पाने वाला व्यक्ति
वीओ 1- जरुआपुर स्थित निजी भूमि पर उसे हीरा मिला है यह हीरा जेम्स क्वालिटी का है और जेम्स क्वालिटी के हीरे हाथों हाथ बिक जाते हैं और अच्छी कीमत भी मिल जाती है यह हीरा पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है वही हीरा पारखी का कहना है कि जेम्स क्वालिटी का हीरा है इसे अआनेवाली नीलामी में रखा जाएगा ।
वी.ओ. 2 - वैसे पन्ना मे मिलने वाले हीरे चोरी जादा तर हो रहे बीते दिनो लगभग 18 कैरिट का हीरा चोरी हुआ है । फरियादी पुलिस के पास भी गया पर पुलिस की मिलीभगत से रफा दफा हो गया 18 कैरिट कि जगह एक डेढ़ कैरिट का हीरा शासन मे जमा करने कि जानकारी सामने आई हैं । वन विभाग के संरक्षित क्षेत्रों मे मिलीभगत के चलते हजारों की तादाद मे लोग हीरे कि खुदाई में लगे है , जादा तर हीरे कि खदनें वन क्षेत्रों में लगी है वो भी वन अधिकारी एंव रेंजर, बीटगार्ड, कि मिली भगत से हजारों खदनें खोदी जा रही । वन अमले कि कमीशन तै होने के बाद खदानें लगवाई जाती है पार्टनरशिप से । जो हीरे मिलते है उन्हें शासन मे जमा नही किया जाता ब्लेकमेलिंग कर महानगरों मे बेचा जाता है। जिससे कई करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना शासन को लग रहा और अवैधानिक तरीका से लोगो की जेबे गरम हो रही है।