पढ़ें पूरी खबर
आवेदक - रवि मिश्रा पिता श्री स्वर्गीय उमा दत्त मिश्रा पता गड़ा गंगानगर नव निवेश कॉलोनी थाना गड़ा जिला जबलपुर म.प्र.
आरोपी - सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्या शरफ,
कार्यालय संभागीय पेंशन अधिकारी जबलपुर संभाग कलेक्ट्रेट जिला जबलपुर मध्य प्रदेश
ट्रैप दिनांक - 01/09/2021
ट्रैप राशि - 19,000/- रुपए
कार्य- सहायक ग्रेड 2 रवि मिश्रा कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन जिला जबलपुर द्वारा कार्यालय संभागीय पेंशन अधिकारी जबलपुर संभाग मैं शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पाटन संकुल केंद्र जबलपुर वेतनमान का अनुमोदन करने हेतु 38 सेवा पुस्तिका के अनुमोदन हेतु 500 रुपए प्रति सेवा पुस्तिका के हिसाब से 38 सेवा पुस्तिका का 19000 हजार रुपए रिश्वत की शिकायत हुई थी, आज दिनांक को 01.9.2021 को सातवें वेतनमान का अनुमोदन कराने की एवज में 19,000/- हजार रुपए रिश्वत रंगे हाथों पकड़ा गया
आज दिनांक 01.09.2021 को,, सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्य शरफ को कार्यालय संभागीय पेंशन अधिकारी जबलपुर संभाग कलेक्ट्रेट जिला जबलपुर को 19,000 /- रुपए नगद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रैप दल - निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल आरक्षक दिनेश दुबे अमित मंडल , विजय बिष्ट