बरगी विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय यादव के छोटे बेटे ने अपने आप को गोली मार ली है, आनन-फानन में घायल विभोर यादव को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई,बताया जा रहा है कि विभोर ने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली है,विभोर ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.......
अस्प्ताल के बाहर पहुँचे कांग्रेस नेता....
घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक संजय यादव सहित पूर्व मंत्री तनु भनोट और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अस्पताल के बाहर पहुंच गए इधर अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात की गई है घटना की वजह क्या है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है बताया जा रहा है कि विभोर यादव कांग्रेस विधायक संजय यादव का छोटा बेटा था.......
विभोर ने अपने कमरे में छोड़ा सुसाइड नोट......
जानकारी के मुताबिक विभोर यादव के सिर पर गोली लगी है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विभोर ने इस कदम को क्यों उठाया बताया यह भी जा रहा है कि रोल यादव के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि मेरी मां बहुत अच्छी है मेरे पिता बहुत अच्छे हैं पुलिस ने विभोर यादव के कमरे को लॉक कर जांच शुरू कर दी है.....
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट