मुरैना ब्रेकिंग,,,,
बेरियर चोराहे पर रखी गुमटी में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया, बुधबार देर रात लगी इस आग को जब दमखलकर्मी बुझा रहे थे तभी दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर फट गया और भयानक विस्फोट हुआ...इस दौरान आग बुझा रहे दमखलकर्मी बाल-बाल बच गए, हालांकि आग के कारणों का पता नही चल सका है, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बेरियर चौराहे की है, आग से आसपास रखी अन्य गुमटियों को भी नुकसान पहुचा है।