तहसील स्लीमनाबाद के ग्राम कोड़िया के 30 लोग महाराष्ट्र के शोलापुर में गूंजा गांव थाना मंदरूप में मजदूरी करने गए थे।
ठेकेदार ने 4 माह से मजदूरी नही दी । जबरन काम कराया जा रहा था।
एस डी एम बहोरीबन्द के पास मज़दूरों के परिजनों ने जानकारी दी। जिस पर एस डी एम बहोरीबन्द के द्वारा मामले को संग्यान में लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क साधा। सभी मजदूर अभी थाना मंदरूप लाये गए