178 कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बनी एस डी ओ पी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी


सामाजिक ताने-बाने में पुलिस की छवि अक्सर ऐसी देखने या सुनने में मिलती है जैसा की फिल्मों में हम देखते आए हैं।
खाकी वर्दी और हाथ में डंडा तो पुलिस की खास पहचान है ही। हम यहां एक ऐसे पुलिस अधिकारी के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिसने अपने कर्तव्य निभाने के दौरान मां की ममता का भी खासा ध्यान रखा।
वीडियो में आप जिन्हें देख रहे हैं वह कटनी जिले की स्लीमनाबाद एसडीओपी श्रीमती मोनिका तिवारी नजर आ रही हैं।
महिला पुलिस अधिकारी के साथ  सरकारी वाहन में आप जिस बच्ची को देख रहे हैं वह मात्र 2 साल 9 माह की है।
 यह बच्ची एसडीओपी की बिटिया जिताशा मिश्रा है।
आपको बता दें कि श्रीमती मोनिका तिवारी गुरुवार देर रात संभागीय गस्त में थी।
 यह गस्त सप्ताह में एक बार ड्यूटी निभाने दी जाती है। बातचीत के दौरान जब एसडीओपी मैडम से पूछा गया कि बच्ची को रात में नींद भी आती होगी और आप यह सब कैसे संभाल पाती हैं, तो उनका मुस्कुराते हुए एक ही जवाब था कि सब कुछ मैनेज कर लेते हैं ,करना ही पड़ता है। एसडीओपी के चेहरे के भाव देखकर यह महसूस हुआ कि उन्हें ड्यूटी के साथ-साथ बिटिया का भी ख्याल रखने में कोई परेशानी सामने नहीं आ रही।

Badi Khabar