थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा रिवाल्वर सहित आरोपी को गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर व्दारा सूचना मिली की बल्लन उर्फ उमेश दत्त तिवारी एस.डी.ओ.पी. कार्यालय स्लीमनाबाद के पीछे तरफ संदिग्ध हालत मे किसी संज्ञेय अपराध घटित करने की फिराक मे घूम रहा है जो थाना स्लीमनाबाद पुलिस स्टाफ द्वारा सूचना मिलने पर घेरीबंदी की गई जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पकडा जो अपने बदन मे कुर्ता के नीचे दाहिने तरफ पैजामा मे एक रिवाल्वर खोंसे मिला एवं अपने बदन मे निडिल ( सिरेन्ज) कई जगह लगाये हुये था जिन्हे शरीर से प्रथक किया गया जो 06 निडिल ( सिरेन्ज) भी मिली जो आरोपी बल्लन उर्फ उमेश दत्त तिवारी से आग्नेय शस्त्र का लाईसेन्स पूछने पर कोई लाईसेन्स होना नही बताया न ही मौके पर कोई दस्तावेज पेश किया जो आरोपी के कब्जे से रिवाल्वर , 06 राउण्ड तथा 06 निडिल ( सिरेन्ज) पुलिस द्वारा जप्त की गई । आरोपी बल्लन उर्फ उमेश दत्त तिवारी पिता चन्द्रदत्त तिवारी उम्र 43 साल निवासी बंधी स्टेशन थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी के विरूद्ध थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्र. ....199/2022 धारा 25,27 आर्मस एक्ट कायम किया गया है।