184 नव निर्वाचित सरपंच ने किया शपथ ग्रहण


नव निर्वाचित सरपंच ने किया शपथ ग्रहण

जिला कटनी तहसील बहोरीबंद के अन्तर्गत ग्राम कुआँ में आज 4/7/2022 को ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच एवम् पंच गणों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवम् राट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित डॉ राजेंद्र पाठक (ज्योतिशाचार्य) के द्वारा सभी पंच व सरपंच को म, प्र, शासन के नियम अनुसार शपथ ग्रहण कराया गया l ज्ञात हो की नवनिर्वाचित सरपंच अमित साहू ग्राम के प्रतिष्ठित स्वर्गीय दया राम साहू के नाती व लगातार दो पंचवर्षीय सरपंच रहे स्व, रामस्वरूप साहू के भतीजे है l नवीन सरपंच ने पूर्ण रूप से ग्राम विकास की एवम् ग्राम के हर वर्ग को लाभ दिलाने की बात कही l इस अवसर पर नव निर्वाचित उप सरपंच भाई राजेश नायक, सभी वार्डों के पंच व ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्तिथि रही l 
कुआ से श्याम श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट l

Badi Khabar