मुरैना ब्रेकिंग मुरैना में अपराधियों के हौसले बुलंद बेखौफ घूम रहे अपराधी मुरैना शहर में कल रात करीब 10:30 बजे कुछ बदमाशों ने कट्टे से फायर एवं शराब की बोतलें फेंकी जबकि देखा जाए तो नजदीक में ही मुस्लिम समुदाय के लगाए गए ताजिया मैं पुलिस बल की भी तैनाती है बावजूद इसके हुआ यह कांड हालांकि गनीमत रही नहीं हुआ कोई हताहत नहीं हुई जनहानि परंतु अपराधियों के हौसले बुलंद
मुरैना से जिला संवाददाता विष्णु पंडित