191 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव ने लखनऊ जाते वक्त ठठिया कट पर मीडिया के सवालों का जबाव




प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव ने लखनऊ जाते वक्त ठठिया कट पर मीडिया के सवालों का जबाव दिया, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से लखनऊ रवाना हो गए।

1 - जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना चुनाव के पहले भी पार्टी ने गरीबों के हक में आवाज उठाई है उसी तरह दिक्कतों को लेकर सरकार तक लोगों की बात पहुंचाना है।

सपा- प्रसपा की फूट पर - हमारे लोग हमारे समाज के लोग जिनकी अनदेखी की जा रही है, इस सरकार में उनके लिए हम लोग लड़ने का काम करेंगे।

शिवपाल की चिट्ठी पर - शिवपाल यादव के द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर आदित्य यादव ने सफाई दी उन्होंने कहा कि यह चिट्ठी उन्होंने जन्माष्टमी के अवसर पर हजारों साल पहले हुई घटना पर लिखी थी इस को कौन किस तरीके से जोड़ देता है ऐसा कुछ भी नहीं था उन्होंने जो लिखा था वह एक पौराणिक कथा थी।

गठबंधन के सवाल पर - प्रसपा गठबंधन के लिए नेता और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे चुकी है हम लोग पार्टी के मजबूती के लक्ष्य को लेकर निकले हैं आगे की भूमिका इसी हिसाब से बनेगी।

योगी आदित्यनाथ के कार्यशैली पर आदित्य यादव ने कहा - योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में कई ऐसी चीजें हैं जो तारीफे काबिल है लेकिन जो बुलडोजर की राजनीति हो रही है और लोगों पर नाजायज के सो रहे हैं मामला कोर्ट में होने के बावजूद उस को नुकसान पहुंचाया जा रहा है एक व्यक्ति के आरोप की सजा पूरे परिवार को नहीं दे सकते हैं।

Badi Khabar