193 मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने किया अलर्ट


मध्यप्रदेश में फिर से लगातार बारिश की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। डिंडोरी उमरिया सिवनी सहित शहडोल और कटनी में लगातार हो रही बारिश से कई मार्ग बंद हो गए हैं। 4 संभाग सहित 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट  जारी किया गया है।
 कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। नरसिंहपुर दमोह के अलावा सागर छतरपुर में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में रीवा शहडोल सागर सहित इंदौर चंबल संभाग में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने भोपाल ग्वालियर उज्जैन संभाग सहित सागर दमोह नरसिंहपुर जबलपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रिवर नर्मदा पुरम चंबल संभाग सहित अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट खंडवा धार और देवास जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा शहडोल सागर जबलपुर उज्जैन भोपाल नर्मदा पुरम ग्वालियर चंबल संभाग के अधिकांश हिस्से और इंदौर संभाग में बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इसके निवाड़ी अनूपपुर, पन्ना, चंदेरी, पिछोर, डिंडोरी, नईगढ़ी, खनियाधाना, बीना, पृथ्वीपुर, मझौली में बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा छिंदवाड़ा और रायसेन सहित प्रदेश के सभी हिस्से में तेज बारिश शुरू हो गई है। सुबह 5: बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है। भोपाल में भी बारिश देखने को मिल रही है। नर्मदा पुरम में शनिवार रात से बारिश का कहर जारी है।

Badi Khabar