194 तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रक चालक ने बाइक में मारी टककर दो मासूमों सहित एक महिला की हुई मौत


  
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रक चालक ने बाइक में मारी टककर  दो मासूमों सहित एक महिला की हुई मौत बाइक चालक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल।महिला अनीता अपने भाई  बलवीर प्रजापति और अपनी बेटा बेटी के साथ में  बाइक से बेगुमा गुर्जर  थाना धीरपुरा से छीमक डबरा जा रहे थे गोराघाट पुल के नीचे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी है जिस घटना में दो मासूम बालक और बालिका सहित उनकी मां की मौत हुई है वही मासूम बच्चों का मामा  गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है मौके पर पहुंची गोराघाट थाना पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल मृत्यु  परीक्षण के लिए भेज दिया है और आगे के मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है

दतिया से संवाददाता सुरेश बघेल की खास रिपोर्ट

Badi Khabar