196 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नवीन थाना सीधी भवन का किये वर्चुअल लोकार्पण



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नवीन थाना सीधी भवन का किये वर्चुअल लोकार्पण।


 एंकर -  केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा भोपाल से किए लोकार्पण । शहडोल जिला के अंतर्गत थाना सीधी के नवीन प्रशासकीय भवन का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। जिसका सीधा प्रसारण थाने में किया गया। भोपाल स्थित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ० नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक  सुधीर कुमार सक्सेना भी उपस्थित थे। 

   स्थानीय स्तर पर थाने में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी  शरद कोल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक  कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मुकेश कुमार वैश्य सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 पुराना थाना भवन ग्राम पंचायत के पुराने भवन में संचालित हो रहा था। नए थाना भवन से पुलिसकर्मियों व आमजन को सुविधा मिल सकेगी। पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पर अपराध के नियंत्रण के लिए गतिविधियां केंद्रित रहेगा।


राजेश पटेल शहडोल

Badi Khabar