200 बहोरीबंद और बाकल के बीच पांडे बस पलटी


बहोरीबंद और बाकल के बीच पांडे बस पलटी जिसमें एक दर्जन लोग घायल हुए स्थानीय लोगों द्वारा एवं पुलिस बल बाकल द्वारा लोगों को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से बहोरीबंद अस्पताल भेजा गया जिसमें मौके पर तहसीलदार बहोरीबंद थाना प्रभारी बहोरीबंद और जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल  बहोरीबंद अस्पताल पहुंचे और घायलों  का हालचाल जाना बहोरीबंद अस्पताल स्टाफ द्वारा लोगों का विधिवत इलाज कर उन्हें अपने घर पहुंचाया गया,और जिनकी गंभीर स्थिति थी  उन्हें कटनी जबलपुर रिफर किया गया एक छोटी बच्ची को अत्यधिक चोट आई है

Badi Khabar