201 अजय कुमार गोटिया को संचार तथा संकर्म समिति का सभापति बनाया गया


संचार तथा संकर्म समिति के सभापति अजय कुमार गोटिया,

जिला पंचायत कटनी की स्थाई समितियों के गठन की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर रोमानूस टोप्पो द्वारा सोमवार को जिला पंचायत सभागार संपन्न कराई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता राकेश मेहरा, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा एवं अन्य जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में सामान्य प्रशासन समिति, कृषि समिति, शिक्षा समिति, संचार तथा संकर्म समिति, सहकारिता और उद्योग समिति के अतिरिक्त स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास समिति,वन समिति एवं जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया गया
समितियों के गठन की प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार क्षमा सराफ एवम मास्टर ट्रेनर मुकेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।

Badi Khabar