205 रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन


जीवन बचाने युवाओं ने किया रक्तदान 
77 यूनिट रक्त संग्रहित 
युवा जन सेवा समिति तेवरी के तत्वावधान में आयोजित 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेवरी में किया गया जिसमें युवाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया युवाओं के द्वारा    यूनिट रक्तदान किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया समिति सदस्यों द्वारा लगातार भी जरुरत मंदो को जाकर तीन माह में नियमित रक्तदान किया जा रहा है।समिति के सदस्यों द्वारा हमेशा नये युवाओं को रक्तदान के प्रेरित किया जाता है रक्त दान में तेवरी लखनवारा स्लीमनाबाद लिगरी बिचुआ गुदरी एवं अन्य ग्राम से आकर युवा रक्तदान करते है समिति द्वारा यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा और समिति सभी लोगों से अपील करती है की रक्तदान के लिये आगे आयें । समति के अध्यक्ष रविन्द्र झारिया द्वारा बताया गया कि हमारी समति के द्वारा हर वर्ष  इसी प्रकार के समाजिक कार्याे को आयोजित करती हैं जानमासन के हित में सभी कार्य समिति के क्षरा लगातार किये जाते रहे है फिर चाहे वो ग्राम विकास हो, पर्यावरण हो, या फिर शिक्षा हम लागांे अपनी टीम के साथ सदैव लोगो की सेवा निस्वार्थ भाव से करते रहेगे।  इस कार्यक्रम में समित अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ झारियाअध्यक्ष , सचिव इंजी. यदुवेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष बसंत जायसवाल, अजय कुशवाहा, अर्पित जैन, सागर कुशवाहा, मोहित कुशवाहा,गगन कोरी, अवधेश जायसवाल, अंकुश राजक, श्याम लाल जायसवाल, संदीप यादव, रामकेश जायसवाल, देवचरण जायसवाल, पंकज यादव, कपिल जायसवाल, आनंद जायसवाल, रामनरेश जायसवाल, मनीष, अनिल, दिनेश, छोटू, अजीत, राम सुजान, आशीष, ओम प्रकाश, की उपस्थिति रही।

Badi Khabar