206 नायब तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच मारपीट


नायब तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच मारपीट
मामला कटनी जिले के विजयराघवगढ का 

कटनी: विजयराघवगढ़ तहसील परिसर में नायब तहसीलदार और अधिवक्ता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, नायब तहसीलदार और अधिवक्ताओं की किसी मामले को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन बातचीत बहस में बदल गई और दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर हाथापाई पर उतर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने विजयराघवगढ़ थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है वही पूरे मामले पर विजयराघवगढ थाना प्राभारी ने बताया की तहसील कार्यालय विजयराघवगढ में मारपीट गाली गलौच की घटना नायबतहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच आयी है दोनो ही पक्ष थाने में मौजूद है दोनो पक्षों के बयान के आधार में कार्यवाही की जावेगी।

कटनी से संदीप मौर्य की खास रिपोर्ट

Badi Khabar