207 महिला ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी


आनंद टॉकीज के पास अज्ञात कारणों के चलते महिला ने लगाई फांसी मौके पर एसडीओपी की दतियां,

 दतिया // आनंद टॉकीज के पास डॉ.चउदा के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला  ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में बने छत के कुंदे से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली, जब महिला के पति ने महिला को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ एसडीओपी प्रियंका मिश्रा घटनास्थल पर पहुंची,जानकारी के मुताबिक आनंद टॉकीज के पास डॉ.चउदा के सामने की निवासी सपना पति आशीष यादव उम्र 23 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में छत में लगे लोहे के कुंदे से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली महिला के पति आशीष यादव ने जब अपनी पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो वह भौचक्का रह गया और उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी साथ ही उसने अपने ससुराल के लोगों को सूचना दी मौके पर पहुंची एसडीओपी दतिया  प्रियंका मिश्रा कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर अपने दल बल के साथ  ने शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी,मृतका सपना की शादी 2 वर्ष पूर्व लॉकडाउन के समय में आशीष से हुई थी आशीष का 1 साल का लड़का भी है मृतका का मायका ग्वालियर के पास ग्राम जमार में है,
दतिया संवाददाता सुरेश बघेल

Badi Khabar