बैंक कर्मचारी द्वारा उपभोक्ता से अभद्रता आरोप, शाखा प्रबंधक को दिया आवेदन
मुरैना ! सिविल लाइन थाना क्षेत्र मैं न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पदस्थ विजेंद्र मीणा सहायक कर्मचारी द्वारा एक उपभोक्ता के साथ अभद्रता की गई ,जिसको लेकर उपभोक्ताओं ने शाखा प्रबंधक एवं थाना सिविल लाइन मुरैना को शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है !
पीड़ित उपभोक्ता अभय सिंह सिकरवार एवं अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा न्यू हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ विजेंद्र मीणा सहायक द्वारा उपभोक्ताओं से अभद्रता की जाती है ! शिकायतकर्ता अभय सिंह सिकरवार सोमवार की दोपहर 1 बजे अपनी पासबुक अपडेट कराने गया और विजेंद्र मीणा से कहा तो उनके द्वारा अभद्रता का परिचय देते हुए थप्पड़ मार कर गाल लाल करने की बात की और पुलिस से गिरफ्तार कराने की धमकी दी ! उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इनके द्वारा अन्य उपभोक्ताओं से भी अभद्रता एवं गाली गलौज करने का कृत्य किया गया है ! श्री सिकरवार ने शाखा प्रबंधक से कहा है कि वह अपने नियंत्रक से बातकर श्री मीणा का स्थानांतरण तुरंत कराएं अन्यथा 1 सप्ताह में ऐसा ना होने पर ग्राहकों को शाखा के सम्मुख धरना प्रदर्शन करने हेतु विवश होना पड़ेगा !
विष्णु पंडित मुरैना