ग्राम की समस्याओं को लेकर डायमंड युवा संगठन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
स्लीमनाबाद : तेवरी ग्राम पंचायत तेवरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत के नाम तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे स्लीमनाबाद को अपनी विभिन्न मांगों जैसे
1. तेवरी मेन बाजार में आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत ले या करें जिससे दुर्घटनाएं कम हो
2. तेवरी ग्राम पंचायत के समस्त वार्डों में फैले कचरे की सफाई हेतु तत्काल व्यवस्था की जाए ।
3. ग्राम पंचायत तेवरी के सभी वार्डों में बदबू आ रही नालियों की सफाई तत्काल कराई जाए ताकि विभिन्न बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।
4. अस्पताल में लगी एंबुलेंस में तत्काल ड्राइवर की व्यवस्था एवं खेल मैदान में व्यवस्थित बाउंड्री वॉल व गेट का निर्माण कराया जावे
5. ग्राम के अंदर सड़कों किनारे लगी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल सुधार कार्य किया जावे ऐसे विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन
ज्ञापन सौंपा और ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को यह अवगत कराया गया की यदि हमारी मूलभूत समस्याएं 15 दिवस के अंदर सही नहीं की जाती हैं तो हम धरना प्रदर्शन या उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी ग्राम पंचायत तेवरी शासन एवं प्रशासन की होगी । इन लोगों की रही मौजूदगी राजुल असाटी , रवि झारिया, जितेंद्र गुप्ता, अभय सिंह, अभय दुबे, सूर्यकांत बाजपेई , दामोदर कुशवाहा, प्रकाश असाटी, हर्ष दिवेदी, पंचम चक्रवर्ती, पुरुषोत्तम सिंह, सूर्यकांत बाजपेई, दीपू शुक्ला, अभिनय असाटी, मनोज कुशवाहा, अजय कुशवाहा, नागेंद्र गुप्ता डायमंड क्लब के पदाधिकारी एवं ग्राम वासियों सहित सभी की उपस्थिति रही।