212 मूसलाधार बारिश में अभी धरना स्थल से नहीं डिगे आंदोलनकारी पत्रकार


मूसलाधार बारिश में अभी धरना स्थल से नहीं डिगे  आंदोलनकारी पत्रकार 

-11 दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को मिल रहा है जनता का समर्थन, 

- शासन और प्रशासन के खिलाफ बढ़ रहा जनता में आक्रोश


मुरैना - पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने को लगातार जन समर्थन मिल रहा है और आम जनता प्रशासन और शासन की नीतियों से दुखी होकर आंदोलन को समर्थन दे रही है पत्रकार आंदोलन पिछले 5 अगस्त से लगातार जारी है इस क्रम में 2 सितंबर से बिस्मिल संग्रहालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जिसमें रोज दर्जनों लोग उपस्थित होकर न केवल धरने में शामिल होते हैं बल्कि हस्ताक्षर कर सरकार की नीतियों का विरोध करने के साथ-साथ कलेक्टर मुरैना बी कार्तिकेयन को हटाने की मुहिम का हिस्सा बनते हैं क्योंकि अब जिले की आम जनता को भी यह समझ आने लगा है कि मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन जनता के प्रति जवाबदेह लोकसेवक की भूमिका में ना होकर कागजी आंकड़ों से सरकार को गुमराह करने का काम कर रहे हैं यही कारण है कि लगातार हर वर्ग का व्यक्ति अब आंदोलन में हस्ताक्षर कर धरना प्रदर्शन में शामिल होता है और कलेक्टर मुरैना को हटाने की पत्रकारों की मुहिम का समर्थन कर रहा है । 

मूसलाधार बारिष में भी धरना से नहीं हिले आंदोलनकारी पत्रकार 

2 सितंबर से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को आज 11 दिन पूरा हो गया आज दोपहर में मौसम ने करवट ली और शहर सहित आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिष हुई इस मूसलाधार बारिष में भी पत्रकार आंदोलन स्थल पर बैठे रहे जिससे यह साबित होता है कलेक्टर मुरैना को हटाने के लिए यह आंदोलन कोई औपचारिक धरना नहीं है बल्कि जिले की जनता की पीड़ा है जो पत्रकारों के धरने के रूप में प्रशासन के खिलाफ मुखर हो रही है ।

Badi Khabar