गोराघाट पुल पर दो बाइकें आपस में भिड़ी, 4 घायल
दतिया।ग्वालियर झांसी रोड़ NH-44 पर स्थित गोराघाट पुल के पास रविवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में चार बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक इंदरगढ़ कस्बा निवासी भूपेंद्र पिता श्रीराम कुशवाहा उम्र 25 साल अपने साथी रज्जन सिंह और भज्जू कुशवाहा के साथ ग्वालियर से वापस अपने गांव लौट रहा था। वहीं जुझारपुर गांव निवासी बृजेश रावत उम्र 40 साल बाइक से गोराघाट आ रहा था। रास्ते में NH-44 हाइवे पर स्थित गोराघाट पुल के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और चारों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।
दतिया सुरेश बघेल