डबरा मध्यप्रदेश
योग के भौतिक पहलू पर ध्यान केंद्रित करता है योगासन: चाकणकर विकासखंड स्तरीय शालेय योग प्रतियोगिता का शुभारंभ
================== डबरा। योगासन एक ऐसा खेल है जो योग के भौतिक पहलू पर ध्यान केंद्रित करता है, जहां खिलाड़ियों को योग मुद्राएं करनी होती हैं। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को उनकी कठिनाई के स्तर, संतुलन, नियंत्रण, लचीलापन और धीरज के आधार पर जज किया जाता है। उपरोक्त उदगार जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने डबरा में विकासखंड स्तरीय योग प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के तत्वावधान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड योग प्रभारियों द्वारा किया जा है।जिसमे जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूलों में गठित योग क्लब के सदस्य विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। श्री चाकणकर ने कहा कि योगासन प्रतियोगिताएं सदियों से चली आ रही हैं। लेकिन, खेल का आधुनिक प्रारूप पहली बार 1989 में भारत के पांडिचेरी में आयोजित पहली योगासन विश्व चैम्पियनशिप के साथ अस्तित्व में आया। और महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा पहली बार पूरे प्रदेश में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार तथा जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता मेंविकासखंड योग प्रभारी जयदयाल शर्मा
जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि डबरा विकासखंड से 7 शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों से पहुंचे प्रतिभागी एवं योग क्लब प्रभारियों का स्वागत किया। योग प्रतियोगिता विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय से चयनित विद्यार्थियों के 3 ग्रुप में से मिनी ग्रुप 14 वर्ष से कम आयु वर्ग, जूनियर ग्रुप 17 वर्ष से कम आयु वर्ग और सीनियर ग्रुप 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के एक बालक एक बालिका ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 18 आसन निर्धारित थे। जिनमें से ए बी सी प्रत्येक ग्रुप में 6-6 आसनों में से पर्ची के माध्यम से विद्यार्थियों को प्राप्त आसनों को ही कराया गयाl साथ ही 2 आसन स्वैच्छिक आसनों के आधार पर प्रतियोगी को कराए गए जिसमें संतुलन जोखिम और लचीलापन के आधार पर अंक प्रदान किए गए। इस अवसर पर सुनील झा, नरेंद्र त्रिपाठी, भारती झा, हीरामणि कजूर, रेणु कश्यप, मुन्ना सिंह परिहार, जितेंद्र जोशी,जीवन सिंह जाट, देवेंद्र कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे