विद्युत विभाग की डिस्को लाइट से आम जनता परेशान
कटनी स्लीमनाबाद विद्युत मंडल की मनमानी सर चढ़कर बोल रही है हर 5 मिनट में लाइट ट्रिप होती है कभी-कभी तो एक एक सेकंड में भी ट्रिप करती है जिसके चलते उपभोक्ताओं के विद्युत से चलने वाले इंस्ट्रूमेंट टीवी फ्रिज पंखा कूलर आदि चीजें खराब हो रही है जिस मरम्मत करवाने में जेब खाली हो रही है वही बिजली बिल भी अनाप-शनाप आ रहे हैं जबकि लोगों का कहना है कि आज से 2 साल पहले इतनी ही उपयोग की गई विद्युत का बिल 2 या ₹3 सो आता था मगर आज इसी का बिल 2000 से ढाई हजार के बीच में आ रहा है जिससे उपभोगता काफी परेशान नजर आ रहे हैं हालांकि विद्युत की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रणय् पांडे ने विद्युत मंडल के अधिकारियों की क्लास भी लगाई थी मगर क्लास का कोई रिजल्ट नजर नहीं दिख रहा है समय-समय पर विद्युत समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे अधिकारियों को फटकार लगाते रहते हैं जिसके चलते गाड़ी कुछ दिन तक पटरी में चलती है इसके बाद फिर वही हाल उपभोक्ताओं को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर कब अनाप-शनाप बिल एवं बार-बार लाइट बंद होने की समस्या से कब छुटकारा मिलेगा