छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा/सिंगोडी
छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर नेशनल हाईवे मार्ग सड़क हुई जानलेवा सड़क... नही है किसी भी अधिकारी कर्मचारियो का इस और ध्यान सड़क के हाल बेहाल बारिश में बद से बदतर हुई सड़क...क्या किसे बड़े हादसे का इंतजार कर रहा एन एच विभाग...बदहाल सड़क की हालत से लोग परेशान
छिंदवाड़ा:-नेशनल हाईवे मार्ग के गड्ढों के हालात में कोई सुधार नहीं किया गया है जिससे यह सिद्ध होता है कि सिस्टम से लोगों का लिहाज नहीं है।दरसअल अमरवाडा से छिदवाडा की दूरी करीब 40 किलोमीटर है लेकिन इतनी दूरी तय करने में लोगो को लगभग 1घंटे 30 सेकंड एवं डेढ़ घंटे का समय लग रहा है नहीं तो इस नेशनल हाईवे में 40 किलोमीटर का सफर मात्र 1 घंटे में वाहन चालकों के द्वारा कर लिया जाता था।कारण आप देख रहे हैं की नेशनल हाईवे पर अनगिनत गड्ढे बने हुए हैं सूत्रों की माने तो 10 किलोमीटर की सड़क काफी जर्जर है विभाग द्वारा इन गड्ढों में सिर्फ भरने में खानापूर्ति करने के सिवाय कुछ नहीं किया जाता है जो की सिर्फ सोभा की सुपारी साबित हो रहा है।फिलहाल लोगो में इस मार्ग का दुरुस्तीकरण का इंतज़ार है अब देखना यह होगा कि विभाग या जिम्मेदार लोग इस बदहाल सड़क और इसके गड्ढों को लेकर क्या निर्णय या कदम उठाते है यह तो वक्त ही बताएगा
तौफीक मिस्कीनी