223 पौधारोपण कर प्रकृति का वृक्षों से करें श्रंगार



डबरा/संवाददाता/ छोटू बाथम


स्लग.........पौधारोपण कर प्रकृति का वृक्षों से करें श्रंगार ----अरविंद्र बघेल 

छीमक। 
छीमक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सालवई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से छीमक मंडल अध्यक्ष अरविंद बघेल शामिल रहे। श्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीण जनों को बताया है कि हमें विद्यालय कॉलेज सार्वजनिक स्थलों एवं घर घर पौधे लगाना चाहिए और उन्होंने बताया है कि कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध ऑक्सीजन की आवश्यकता थी लेकिन ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं हो सकी जिसके कारण कई लोगों ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया था इसीलिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर प्रकृति का वृक्षों से श्रंगार करें और कोरोना काल जैसी विपत्ति का सामना आसानी से हम कर सके इसी बीच अपने जीवन को तनाव मुक्त बनाने के लिए प्रकृति से प्रेम करें और अध्यक्ष अध्यक्ष वृक्षारोपण एवं जल का संरक्षण करें। पूर्व युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र बघेल ने बताया है कि वृक्षों का संरक्षण करें और शुद्ध वायु के सानिध्य में रहे औषधीय पौधों को भी अपने घरों में लगाकर को रोना के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। विद्यालय परिसर में 20 गड्डे खोदे गए और उनमें आंवला नीम पीपल जामुन कनेर गुड़हल आम गुलमोहर जैसे अलग अलग पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राएं द्वारा वृक्षा रोपण किया गया
युवा मोर्चा भाजपा जिला उपाध्यक्ष जशकरण जोहल छीमक मंडल अध्यक्ष अरविन्द्र बघेल पूर्व युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य धर्मेन्द्र बघेल, नगर मंड़ल अध्यक्ष धर्मेन्द्र परिहार स्कूली छात्र छात्राओं सहित ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।

Badi Khabar