224 बस में दुर्घटना के दौरान बटन दबाते ही यात्रियों को मिलेगी मदद


तौसीफ खान की रिपोर्ट 

बस में दुर्घटना के दौरान बटन दबाते ही यात्रियों को मिलेगी मदद
 आरटीओ श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर सभी यात्री बसों में वेङीटी  बटन लगवाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत  एक बस में  6 वेङीटी पेनी बटन लगाई गई है  जिसका आज निरीक्षण किया गया और बस में अगर किसी यात्री को परेशानी या फिर कोई दुर्घटना होती है तो यह बटन दबाने से भोपाल कंट्रोल रूम में मैसेज चल जायेगा है और लोकल हंड्रेड डायल को सूचना देने के बाद तत्काल ही मौके पर पुलिस पहुंच जाएगी जिससे यात्रियों की मदद हो सकेगी इसके अलावा बसों की फिटनेस भी चेक किया जा रहा है और उन्हें सुधर वाने के लिए हिदायत भी दी गई अगर बस मालिक द्वारा सुधार कार्य नहीं करवाया जाता है तो उसका फिटनेस बनाकर नहीं दिया जाएगा इस मौके पर आरटीओ कार्यालय के बाबू कुशवाहा जी एवं अन्य कर्मचारी के अलावा बस मालिक भी उपस्थित थे
वाईट
श्रीमती निशा चौहान आरटीओ कार्यालय छिंदवाड़ा

Badi Khabar