राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सरपंच पति ने किया अपमान, पैरों मैं चप्पल पहने हुए अर्पित की पुष्पमाला,
सोशल मीडिया मैं फोटो हुई वायरल,
ग्राम सभा का भी किया संचालन,महिला अधिकारो का भी किया हनन,
ग्राम पंचायत छपरा का मामला,
स्लीमनाबाद- महात्मा गांधी जिसे समूचा भारत देश राष्ट्रपिता के रूप मैं पूजता है।रविवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती थी।देशभर मैं गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।लेकिन बहोरीबन्द जनपद की ग्राम पंचायत छपरा मैं एक अनोखा घटनाक्रम देखने को मिला जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया मैं वायरल हुई।
ग्राम पंचायत छपरा मैं गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मे कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान सरपंच पति नीरज गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया।महात्मा गांधी के चित्र पर पैरों पर चप्पल पहने हुए माल्यार्पण किया।जिसकी फोटो सोशल मीडिया मैं वायरल हुई।
फोटो वायरल होते ही सरपंच पति की इस हरकत से लोग जमकर भड़ास निकालने लगे।
ग्राम सभा मे भी महिला अधिकारो का किया हनन-
सरपंच पति की हरकत यही बस तक सीमित नही रही।बल्कि ग्राम पंचायत मैं आयोजित ग्राम सभा का संचालन भी किया गया।महिला सरपंच सुषमा गुप्ता कुर्सी पर बैठे बैठे अपने पति की बातों को सुनती रही लेकिन अपने पदीय दायित्व अधिकारो को लेकर कुछ नही बोली।
जबकि मुख्यमंत्री के द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि महिला जनप्रतिनिधि ही अपने अधिकारों का उपयोग करें यदि उनके स्थान पर उनके अधिकारों का उपयोग उनके पति या परिजन करते है तो फिर सरपंच पद से पृथक किया जाएगा।