227 नेशनल हाईवे में दो सड़क हादसें, 3 लोग घायल


 संदीप मौर्य विषेश संवाददाता 
स्लीमनाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं  दो सड़क हादसों में 3 लोग घायल हुए हैं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में जबलपुर से कटनी की ओर जा रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को मार टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है घायल अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी सी एल 5047 से तेवरी से स्लीमनाबाद ओर आ रहा था की कटनी से जबलपुर की ओर जा रही डब्ल्यू बी 02 ए के 3697 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार मनोज नायक उम्र 30 वर्ष निवासी निवास बहोरीबंद को गंभीर रूप से घायल किया गया है जिसे तुरंत पुलिस ने पहुंचकर मौके पर ही जिला चिकित्सालय हंड्रेड डायल से भेजा है कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है वही शाम   5 बजे पड़वार बाईपास पर स्लीमनाबाद से  पढ़वार की ओर जा रही मोटरसाइकिल सवार बेटियां सड़क दुर्घटना की शिकार हुई है एमपी 20 टीडी 2934 जबलपुर से कटनी की ओर जा रही थी कि 4 लाइन पर सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार श्वेता अग्रहरी व पीहू अग्रहरी सड़क हादसे का शिकार हुई हैं जिन्हें कार की टक्कर लगने से फिर हाथ पैर में चोट आई हुई है घायल अवस्था में दोनों ही बेटियों को तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है स्लीमनाबाद टी आई विपिन सिंह ने बताया कि दोनों ही सड़क हादसों में घायल लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है वह इन सड़क दुर्घटना में दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार चालकों के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना की जा रही।

Badi Khabar