229 आबकारी विभाग ने दी दबिश,अवैध मदिरा ज़ब्त


 
कटनी ।जिला कटनी में अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के. बघेल के निर्देशन में  आबकारी वृत्त विजयराघवगढ़ में ग्राम शांतिनगर, घूनौर, बरहटी, रजरबारा, में श्रीमती ममता अहिरवार सहायक जिला आबाकरी अधिकारी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे  लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आबकारी की टीम बी द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 1500 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 17 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 7 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 77 हज़ार 550रूपये है। 
इस  कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह बघेल, श्री केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक श्री कैलास नाथ नामदेव, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, राजेश गोटिया सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Badi Khabar