ग्वालियर जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के निरावली मार्ग पर प्लास्टिक के कट्टे में भर्ती एक युवक की लाश बरामद की गई है। समझा जाता है कि किसी ने युवक की हत्या करके लाश को ठिकाने लगाने की गरज से इस सुनसान रोड पर फेंका है ।शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को कट्टे में युवक की लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद लाश को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या कहीं और की गई है और उसे साडा मार्ग पर फेंका गया है। युवक कौन है और किन लोगों ने उसकी हत्या की है। इसे लेकर फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। युवक के दोनों हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए हैं। युवक की उम्र पच्चीस से 30 साल के आसपास बताई गई है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि युवक की हत्या की गई है लेकिन जब तक युवक की पहचान नहीं हो जाती तब तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकती है। पुलिस ने आसपास के थानों में लाश बरामदगी की सूचना एवं फोटो भेज दिए है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का चिकित्सकों से डिटेल मांगा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवक के बारे में पतारसी कर ली जाएगी और हत्या के कारणों का खुलासा भी हो जाएगा।सुनील रजावत की रिपोर्ट...