234 अमरवाड़ा में नगरपालिका जनपद मिलकर करेगी सामुहिक विवाह


अमरवाड़ा :मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत अमरवाडा स्टेडियम ग्राउंड में 6 फरवरी को सामुहिक विवाह,निकाह आयोजित किया गया है I बैठक मे निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी तक योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है I वर वधु को 38 हजार का दहेज,वर वधु को कपड़े चांदी के जेवर एवं बारातियों के स्वागत भोजन की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार के सौजन्य से आयोजन समिति द्वारा की जाएगी I वर वधु 10-10 रिश्तेदारों को आमंत्रित कर सकेंगे I धूमधाम से बारातियों का स्वागत  जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया जाएगा I 
जनपद पंचायत सभागार में आयोजन समिति की बैठक सदस्य टीकाराम चंद्रवंशी,नितिन तिवारी, जनपद अध्यक्ष नीलेश कंगाली, नगरपालिका अध्यक्ष  प्रीति तिवारी, शैलेन्द्र पटेल,योगेश यादव, उर्मिला मसराम, विनोद चौरसिया, तहसीलदार छवि पंत, सीईओ जनपद, बीएमऔ डॉ सेन,सभापति कल्पना साहू, नीतू पटेल, संतोषी वंशकार,राजेश अहिरवार की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें व्यवस्थाओं संबंधी निर्णय लिए गए एवं पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार के निर्देश दिए गए ।


Badi Khabar