236 शान, शौकत के साथ मनाया गया ताजुद्दीन बाबा का योमै विलादत


अमरवाड़ा, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बार भी मेन बस स्टैंड चौक अमरवाड़ा में ताजुद्दीन बाबा  नागपुर के शहंशाह का विलादत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अमरवाड़ा कौमी एकता मुस्लिम कमेटी द्वारा सब के सहयोग से छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों से केक कटवाकर और आसमान पर रंग बिरंगी आतिशबाजी कर धूमधाम से मनाया गया साथ ही मेन बस स्टैंड चौक पर लंगर का एहतमाम कर अमरवाड़ा की नगर की जनता को लंगर प्रसाद भी वितरण कराया गया एवं नगर के समस्त धर्म प्रेमी जनता उन्हें लंगर प्रसाद पाकर बाबा ताजुद्दीन का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपनी अपनी प्रार्थना की।

तौसीफ खान की रिपोर्ट

Badi Khabar