238 विधायक बहोरीबंद व कलेक्टर कटनी के प्रयासों से श्रमिको की सकुशल घर वापसी


कटनी / स्लीमनाबाद : विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद के स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम कौड़िया के 28 श्रमिक महाराष्ट्र , फिर वहां से कर्नाटक, गन्ना का कृषि कार्य करने के लिए ले जाए गए थे। बहोरीबंद क्षेत्र के  विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे ने विगत दिवस कलेक्टर श्री अवि प्रसाद से मुलाकात कर श्रमिको के संबंध में जानकारी प्रदान की जाकर उनकी घर वापसी के संबंध में प्रयास करने की बात की थी।
जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल कर्नाटक के बेलगावी (बेलगाम) जिला कलेक्टर से संपर्क व समन्वय स्थापित कर श्रमिकों को छुड़ाने और वापस लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं । इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप माननीय विधायक और कलेक्टर कटनी की इस विषय में चर्चा उपरान्त, जिला प्रशासन बेलगावी कर्नाटक से कल देर रात श्रमिकों को भोजन कराने के बाद वहां से उन्हें कटनी वापस लाया जा रहा है।

Badi Khabar