245 तुम जातिवाद छोड़ दो हम आरक्षण छोड़ देंगे-अजाक्स, मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन।


कटनी-जिले में रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर में एक विशाल धरना प्रदर्शन व रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कचहरी चौराहे समीप धरना देकर आरक्षण संबंधित 24 सूत्रीय माँगे की गई।कार्यक्रम में नाजी,भीम आर्मी,जयस,जेएसयू एवं गोंडवाना उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
     दोपहर बाद रैली कचहरी चौराहे से नगर निगम व मिशन चौक होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँची जिसमे महिलाओं की भी संख्या देखी गई, जिन्होने हाथों में तख्तियां लेकर यह माँग की गई कि तुम जाति वाद छोड़ दो हम आरक्षण छोड़ देंगे नारे बाजी कर माँग की गई।
    अजाक्स के जिला अध्यक्ष सोहन लाल चौधरी एवं महासचिव अरविंद धुर्वे सहित संयुक्त संगठनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में एकत्रित होकर नायाब तहसीलदार राजीव मिश्रा को मुख्यमंत्री व कलेक्टर कटनी के नाम 24 सूत्रीय माँगो का संबोधित ज्ञापन सौपा।
जिसमें पदोन्नति मे आरक्षण,बैकलाग पद अतिशीघ्र भरे जाने,नगर निगमों में सफाई ठेका बंद किये जाने,निजीकरण में आरक्षण लागू किया जावे,शासन द्वारा अनुदान प्राप्त मंदिरों में एससी एसटी ओबीसी के पुजारी की भर्ती किया जावे, पुरानी पेंशन योजना लागू करने,ओबीसी को उनके जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिये जाने,अनुसुचित जाति/जनजाति का बजट अन्य मद में खर्च न किया जावे, भूमि सुधार अधिनियम लागू करना, उच्च न्यायालय में आरक्षण लागू करना,जिला न्यायालयों में नोटरी के पद पर एसी एसटी के अधिवक्ताओं की नियुक्ति करना,छात्रावास मे अधिक्षकों को रात्रिकालीन निवास करने तथा डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किये जाने सहित ज्ञापन के माध्यम से माँग की गई।
इस दौरान-संरक्षक एके कोरी,चंद्रभान बौद्ध,मनीषा सिंह धुर्वे
मैथली शरण सूर्या,कुणाल कोल,अरविंद सिंह तेकाम,देवी सिंह सैयाम,संतोष गोटिया,चंद्रभान सिंह धुर्वे, बृजभान सिंह मरावी, गणेश सिंह, गुलाब सिंह धुर्वे, तुलाराम गौटिया, रावेंद्रनाथ झारिया,सुजान सिंह,अरविंद सिंह पेंड्रो,भानु प्रताप सिंह,अमृत चौधरी,शंकर सिंह मरावी,महावीर अहिरवार,भगवत प्रसाद चौधरी,यजुवेंद यादव,गणेश प्रसाद आरख,संजीव महतो,क्रांति कुंवर सिंह मरावी,प्रेम कोरी, गुलाब सिंह,रामदास,जय कुमार चौधरी,दिनेश महोबिया, रेणुका सिंह,सोनू बेन,संतू रैदास,सीमा चौधरी,प्रितमा सिंह धुर्वे,सिलोचना सिंह बिमला रैदास, बलवीर सिंह अमित कुंडे, दुर्गेश,संदीप कुंडे सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Badi Khabar