246 उप सरपंच बीस हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढा


कटनी/ढीमरखेड़ा : आवेदक गया प्रसाद लोधी ग्राम बरोदा थाना उमरिया पान  तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी
आरोपी- बृजेश गौतम सचिव ग्राम पंचायत बरोदा जिला कटनी
सह आरोपी कुलदीप तिवारी उपसरपंच ग्राम बरोदा जिला कटनी
ट्रैप राशि - ₹ 20,000/-
घटनास्थल- स्टेट बैंक के पास बस स्टैंड थाना पान उमरिया  कटनी
कार्य - आवेदक के प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान एवं मजदूरी की राशि दिलवाने के  एवज में ₹20000 रिश्वत लेते हुए आज दिनांक को आरोपीगणों को पकड़ा गया ।
ट्रैप दल सदस्य-उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े, निरीक्षक मंजू तिर्की , निरीक्षक स्वप्निल दास  एवं एवं ट्रैप दल के अन्य  सदस्य शामिल रहे।

Badi Khabar