छात्र-छात्रों को पढ़ाई करने में होती थी
कटनी/बहोरीबंद: प्रत्येक छात्र के माता पिता की यहीं इच्छा होती है कि उसके बच्चे एक अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने घर परिवार समाज में तथा देश प्रदेश में नाम रोशन कर अपने माता पिता के सपने को साकार करें।बच्चों का भी यही दायित्व होता है वह अपने माता-पिता के सपने को साकार करने मन लगाकर पढाई करें उक्त बातें विकासखंड मुख्यालय के वीरगंनारानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में बहोरीबंद में विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुवँर सौरभ सिंह ने सोमवार को एक सादे कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को फर्नीचर की सौगात देने के दौरान कही।उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि शिक्षा के साथ साथ व्यक्ति में एक अच्छे संस्कार भी होने चाहिए लोगों की शिक्षा के साथ उसके संस्कार की गिनती भी होती है जिससे वह समाजिक जीवन जाना जाता है।उन्होंने यह भी कहा कि कभी समाजिक लोग कभी अलग अलग विद्वान लोग सब अपनी अपनी बात आकर कहते हैं जब हम पढाई के दौर में पीछे लाइन में खड़े रहते थे तो सोचते थे कि ये जो कहते हैं वो करते नहीं है लेक्चर हमेशा दूसरे के लिए होता है खुद के लिए नहीं तब से सोचा है कि जो बोलो उसे पूरा करों।इस अवसर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं प्राचार्य इन्द्रकुमार ने पूर्व विधायक कुवँर सौरभ सिंह का आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि शासकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।छात्र छात्राओं के बैठने के लिए पूर्व विधायक कुवँर सौरभ सिंह ने स्वयं के व्यय से महाविद्यालय की तीन कक्षाओ के छात्र छात्राओं तथा स्टाफ के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया है।इस अवसर पर डाॅ के एल जैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देव सिंह लोधी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सादिक खान, गणेश नारायण गुप्ता, नरेन्द्र सैनी, अजय गर्ग, पुष्पराज सिंह सेंगर, नीरज पटेल,विनोद बर्मन, संजय पटेल, सचिन राजपूत, राजा राजपूत,मुकेश सिंह सेंगर महाविद्यालय के प्राचार्य इन्द्रकुमार सहित स्टाफ मौजूद रहा।