252 युवक की मिली लाश, पुलिस जाँच में जुटी


सुनील राजावत की खास रिपोर्ट

ग्वालियर: शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र में आम रास्ते पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। युवक ने लव मैरिज की थी और अपनी पत्नी के मायके चले जाने से बेहद परेशान था। महेंद्र कुशवाह नामक यह युवक मजदूर था और शशि जाटव नामक महिला से उसने शादी की थी ।लेकिन एक महीने पहले से उसकी पत्नी पति का घर छोड़कर मायके चली गई थी। इस बीच महेंद्र ने अपनी पत्नी को मायके से लाने की काफी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। बीते रोज भी वह अपने ससुराल आया था लेकिन शुक्रवार सुबह गिरवाई  पहाड़िया क्षेत्र में उसकी लाश आम रास्ते पर मिली। शरीर पर फिलहाल कोई चोट का निशान नहीं है लेकिन उसके कपड़े धूल में बिगड़े हुए हैं। परिजनों का कहना है कि महेंद्र अपनी पत्नी को लेकर परेशान था और पत्नी के घर वालों ने शायद उसकी हत्या की हो। वहीं पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस का यह भी कहना है कि स्थानीय लोगों ने महेंद्र को नशे की हालत में यहां देखा था उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता चला। महेंद्र की मां का कहना है कि उसके ससुर एक बार लाठी लेकर उनके घर आ गए थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। ऐसे में बेटे की अस्वाभाविक मौत से उन्हें झटका लगा है। वह इस पूरे मामले में जांच की मांग कर रही है।

Badi Khabar