255 कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी


 ग्वालियर संवाददाता : सुनील राजावत

ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे से पहले कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली है.. ग्वालियर पुलिस मामले की जांच में जुटी है..दरसल कांग्रेस नेता महेंद्र चौहान को एक बंद लिफाफा मिला था..जब उन्होंने खोला तो इस लिफाफे में उनको गोलियों से भूनने की धमकी भरी बातें लिखीं हैं.. धमकी भरे बंद लिफाफे पर किसी का नाम नहीं लिखा है।
कल रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ग्वालियर दौरा है और इस दौरे को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्वालियर आए हुए हैं..शुक्रवार शाम के वक्त जब वह दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा ले रहे थे ..उसी दौरान किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें एक लिफाफा दिया था..और होटल पहुंचने पर जब लिफाफा खोला तो उसमें एक पत्र निकला पत्र को पढ़ते ही कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौंक गए ... पत्र में उन्हें जान से मारने की धमकी और गोलियों से भूनने की चेतावनी दी गई है।
धमकी भरे पत्र में लिखा है.....

"ग्वालियर आना जाना बंद कर दो अगर अपने परिवार और बच्चों की भलाई चाहते हो.. ग्वालियर चंबल में हम लोग मुंह से नहीं बल्कि गोलियों से ज्यादा बात करते हैं...उसके साथ ही लिखा है कि ध्यान रहे कि एक बार ही हम समझाते हैं भोपाल तक नहीं छोड़ेंगे..."
वहीं इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि कांग्रेस नेता को धमकी भरे पत्र को लेकर शिकायत आई है.. मामले में जांच की जा रही है जो भी तथ्य विवेचना में सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Badi Khabar