256 चोरी का ट्रैक्टर बरामद



 ट्रैक्टर चोरी का पर्दाफाश 

स्वयं के ट्रेक्टर की किश्त चुकाने के लिये दूसरे व्यक्ति का ट्रैक्टर चोरी करने वाले चोर के कब्जे से तीन दिन मे ट्रैक्टर ट्राली सहित बरामद किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन, श्रीमान अति0पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी एवं अनु0अधि0पुलिस स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन मे सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा माल मुल्जिम की बरामदगी के तहत थाना स्लीमनाबाद के अप0क्र0 52/23 धारा 379 भादंवि में त्वरित कार्यवाही करते हुये, चोरी गया ट्रेक्टर एमपी 21 एबी 2128 मय ट्राली कीमती लगभग 5.5 लाख रूपये को बरामद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण में दिनांक 01.02.23 को प्रार्थी रामजी बर्मन निवासी सलैया फाटक ने रिपोर्ट लेख कराया कि उसके खेत में खड़ा ट्रेक्टर नं0 एमपी 21 एबी 2128 मय ट्राली को कोई अज्ञात चोरी कर लिया है। प्रकरण मे चोरी गये ट्रेक्टर की तलाश पतारसी हेतु दो टीमों का गठन किया। प्रथम टीम में निरीक्षक विपिन सिंह थाना प्रभारी स्लीनमाबाद, सउनि0 राजेश कोरी, प्र0आर0 434 अविनाश मिश्रा तथा प्रआर0 535 प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल, आर0 641 रोहित सिंह तथा दूसरी टीम में उनि0 नीरज दुबे, उनि0 राकेश पटेल, सउनि0 संतोष सिंह, सउनि0 वहाब खान को तलाश पतारसी हेतु लगाया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के गांव तथा जबलपुर तरफ के टोलनाका सिहोरा तथा रास्ते में पड़ने वाले ढाबों के सीसीटीव्ही फुटेज देख गये, जिनमें चोरी गया ट्रेक्टर घटना दिनांक की रात्रि को जबलपुर तरफ जाते हुये दिखाई दिया। गठित की गई प्रथम टीम के द्वारा ट्रेक्टर की लगातार तलाश पतारसी जबलपुर में करते रहने पर दिनांक 04.02.23 की रात्रि को गोहलपुर जबलपुर थाने के पीछे की ओर बाईपास रोड से आने वाले रास्ते में एक लाल रंग का ट्रेक्टर रात्रि करीबन 11.00 बजे खाली मैदान तरफ से रोड तरफ आते हुये दिखाई दिया, जिसकी पहचान प्रार्थी द्वारा करने पर हमराही पुलिस स्टाफ की मदद से ट्रेक्टर चालक को पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये चालक सुशील कुमार गोंड पिता मौजीलाल गोंड निवासी ग्राम बड़ी कारीपाथर थाना स्लीमनाबाद से बताया कि उसने कुछ महीने पहले एक नया ट्रेक्टर फायनेंस कराया था, जो आर्थिक तंगी के कारण किश्त नहीं दे पाने से ग्राम सलैया फाटक के रामजी बर्मन का ट्रेक्टर रात्रि के समय मे चोरी कर लिया था तथा जबलपुर में बेचने की कोशिश कर रहा था, जो दिनांक 04.02.23 को पुलिस ने गोहलपुर थाने के पीछे ट्रेक्टर चलाते हुये पकड़ लिया था।

 आरोपी स्वयं के ट्रैक्टर की किश्त नहीं दे पा रहा था, जो रामजी बर्मन का ट्रैक्टर चोरी कर जबलपुर मे बेचने की कोशिश करते पकड़ा गया है। 

उल्लेखनीय भूमिका:- थाना प्रभारी स्लीमनाबाद विपिन सिंह, उनि0 नीरज दुबे, उनि0 राकेश पटेल, सउनि0 राजेश कोरी, सउनि0 संतोष सिंह, सउनि0 वहाब खान प्र0आर0 434 अविनाश मिश्रा तथा प्रआर0 535 प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल, आर0 641 रोहित सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


संवाददाता संदीप मौर्य

Badi Khabar