अमरवाड़ा: सामूहिक विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आज अमरवाड़ा के स्टेडियम ग्राउंड में 326 जोड़ों का सामूहिक विवाह विधायक कमलेश शाह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी के विशेष आदित्य एवं जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली की अध्यक्षता जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ I इसके पूर्व बारात घर अमरवाड़ा से बारात निकाली गई जिसमें जनप्रतिनिधि वर पक्ष की ओर से सम्मिलित हुए, वही वधू पक्ष की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी जनपद उपाध्यक्ष उर्मिला मसराम तहसीलदार छवि पंत ने बारातियों की अगवानी की I शहनाई की गूंज के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 326 जोड़ों का विवाह स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न हुआ I इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश शाह, भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, आयोजन समिति सदस्य नितिन तिवारी, कामिनी शाह, जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली ने संबोधित कर वर वधु को शुभ आशीष प्रदान किया
मध्यप्रदेश सरकार के सौजन्य से आयोजित सामूहिक विवाह में 10,000 लोगों ने सामूहिक भोज में भोजन ग्रहण किया I विवाह समारोह के पश्चात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से अतिथियों द्वारा ₹11000 की राशि का चेक एवं ₹38000 की दहेज सामग्री वर-वधू को प्रदान की गई I कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कमलेश शाह नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली आयोजन समिति सदस्य टीकाराम चंद्रवंशी नितिन तिवारी शैलेंद्र पटेल विनोद चंद्रवंशी नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर सभापति विनोद साहू कल्पना संतु साहू, दीपा मुकेश सूर्यवंशी नीतू शैलेंद्र पटेल संतोषी दुर्गा बंशकार संजू अमरलाल सूर्यवंशी जनपद उपाध्यक्ष उर्मिला मसराम विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चौरसिया पार्षद सुशीला शर्मा नविता चौरसिया राजकुमार वरकडे सुरक्षा जैन राजेश अहिरवार अर्पित श्रीवास्तव विनोद चंद्रवंशी मुकेश सूर्यवंशी प्रहलाद सूर्यवंशी एसडीएम मनोज प्रजापति तहसीलदार छवि पंत सीएमओ डीपी खंडलकर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीईओ, बी आर सी,थाना प्रभारी मोहन मर्शकोले सहित जनप्रतिनिधियों, पत्रकार, नगर वासियों, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया
तौसीफ खान की रिपोर्ट